CG Teacher Bharti : Apply Online Total 148 Post

By admin

Published on:

छत्तीसगढ़ के कांकेर में शिक्षक सीधी भर्ती 148 पदों पर

भर्ती का नाम : कांकेर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय में विभिन्न शिक्षक पदों पर भर्ती

संस्था : कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जिला पंचायत) प्रभारी अधिकारी, विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति, जिला- उत्तर बस्तर कांकेर, छ.ग.

विवरण : छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा जिला उत्तर बस्तर कांकेर में 14 सेजेस विद्यालय में भर्ती हेतु सूचना |

Join WhatsApp

Join Now
प्रारंभ तिथिअंतिम तिथि
29/10/202414/11/2024

विज्ञापन

जिला शिक्षा / सेजेस / भर्ती /2024-25 छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा जिला उत्तर बस्तर कांकेर में 14 सेजेस विद्यालय (सेजेस अंतागढ / आमाबेडा / भानुप्रतापपुर / कोरर / चारामा / हवा / दुर्गोल / कोडेकु / हरनगढ / बान्दे / कोयलीबेड़ा / नरहरपुर / सरोना/नरहरदेव में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा कर्मचारियों के पद स्वीकृत किया गया है। उपरोक्त स्वीकृत पदों के विरूद्ध रिक्त पदों की भर्ती हेतु निहित शर्तों के अंतर्गत योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते है, आवेदन जिले की अधिकारिक वेबसाईट www.kanker.gov.in में जारी गुगल लिंक या विज्ञापन में जारी क्यूआर कोड स्कैन कर आवेदन फार्म निःशुल्क मँगाया जाना प्रस्तावित है। ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 14.1..1.1/ 20.24 सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है|

महोदय उपरोक्तानुसार विद्यालयों में रिक्त पदों सुची एवं पद वर्ग निम्नानुसार है:-

भर्ती हेतु रिक्त पदों का विवरण

CategoryApplication Fee
General, EWS, OBCRs. 00/-
SC, ST, PWDRs. 00/-

विद्यालय के रिक्त पद हेतु निर्धारित न्यूनतम अर्हताएँ निम्नानुसार है:

चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश एवं शर्ते :

  1. अंग्रेजी माध्यम के पदों के लिए आवेदकों की सम्पूर्ण शिक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड / वि.वि. से अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। पदों की पूर्ति नहीं होने पर क्रमशः प्राथमिक ( 5वीं) एवं उच्च प्राथमिक ( 8वीं) के माध्यम का शिथिलिकरण किया जायेगा।
  2. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। शासन के द्वारा नियमित नियुक्ति किए जाने पर अथवा कार्य व्यवहार नियमानुसार नहीं पाये जाने पर कर्मी को किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकता है। छ.ग. राज्य के मूल निवासी ही आवेदन के लिए पात्र होंगे, इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होंगे।
  3. शिक्षक वर्गीय पदों के लिए बी. एड. जो किसी भी नाम से जाने जाते हों शासन द्वारा परिभाषित अनुसार मान्य होंगे।
    संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचित छत्तीसगढ़ सिविल सेवा ( संविदा नियुक्ति सामान्य) नियम 2012 के प्रावधानों के अनुसार की जावेगी।
  4. शिक्षक/कर्मचारियों की व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए होगी। दीर्घ-कालिक अवकाश, नियुक्ति / प्रतिनियुक्ति शिक्षक के आगमन एवं रिक्त पद की पूर्ति पश्चात् तत्काल नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।

आयु सीमा :

  1. अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.07.2024 को न्यूनतम 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छ.ग. राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा छ.ग. राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 मे दी गई 05 वर्ष की छूट होगी।
  2. यदि अभ्यर्थी छ.ग. शासन द्वारा अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) का होकर राज्य का मूल निवासी है, तो उसे उच्चतर आयुसीमा में 05 वर्ष तक की छूट दी जाएगी। महिलाओं को शासन द्वारा प्रदान 05 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जायेगी ।
  3. आयु की पुष्टि हेतु मंडल द्वारा जारी हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा। आयु सीमा में उपलब्ध छूटे छ0ग0 शासन द्वारा जारी नवीनतम आदेश/निर्देशों के अधीन होगी ।

अन्य महत्वपूर्ण जानकरी :

  1. नियुक्त शिक्षक/कर्मचारियों का प्रतिवर्ष आंकलन किया जावेगा। कार्यव्यवहार संतोषप्रद नही पाये जाने पर समिति द्वारा किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकेगा ।
  2. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
  3. विज्ञापन के पदों की संख्या घटाई, बढाई जा सकती है, अथवा पर्याप्त कारणों से विज्ञापन निरस्त किया जा सकता है।
  4. राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों के अधीन पंजीकृत समिति विद्यालय के संचालन व शर्तों से संबंधित नियम / निर्देश जारी करेगी, जो सर्वमान्य एवं सभी के लिए बाध्यकारी होंगे।
  5. राज्य शासन के नियमानुसार आरक्षित पद हेतु रोस्टर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया जाता है। तो इस विज्ञापन में जारी आरक्षित पदों हेतु रोस्टर का पालन किया जाएगा एवं उक्त संविदा नियुक्ति ” माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एल. एल. पी. (सी.) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी” ।
  6. उक्त जारी द्वितीय श्रेणी के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता के प्राप्तांको का 80 प्रतिशत अंक तथा साक्षात्कार के प्राप्तांको के 20 प्रतिशत अंको के योग के आधार पर अंतिम चयन / मेरिट सूची तैयार की जावेगी। साथ ही सहायक ग्रेड 02 एवं 03 के पदों पर योग्यता के 80 प्रतिशत एवं कौशल परीक्षा के 20 प्रतिशत अंकों के आधार पर अंतिम चयन / मेरिट सूची तैयार की जायेगी ।
  7.  संविदा नियुक्ति के पदों पर की गई नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी है। शासन / समिति के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय सेवा से पदच्युत की जा सकती है। नियुक्त शिक्षकों/कर्मचारियों के कार्यों का प्रतिवर्ष आंकलन किया जायेगा संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर अथवा अपराधिक या अनुचित गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने पर समिति द्वारा किसी भी समय सेवा से अलग किया जा सकता है।

ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया / नियम :

  1. आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 14/11/ 2021 सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है। अंतिम तिथि / समय उपरांत लिंक डाउन कर दिया जावेगा।
  2. लिंक ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट www.kanker.gov.in पर जारी गुगल https://docs.google.com/forms/d/1S4HWDFacmQEk- ivR TDi10EUVP9YZ8HOaPyhewoOKTI / पर क्लिक कर आवेदन फार्म समय-सीमा में निःशुल्क भर सकते है।
  3. फार्म भरने के लिए कम्प्यूटर पर गुगल कॉम का प्रयोग करे, मोबाईल पर भी फार्म भरा जा सकता है।
  4. आवेदन फार्म भरने के लिए ई-मेल आईडी अनिवार्य है, सही मेल आईडी का प्रयोग करें।
  5. लॉग इन मेल आईडी पर आपके द्वारा भरे गये आवेदन की कॉपी मेल
  6. की जायेगी, जिसे प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।
  7. एक ईमेल आईडी से पृथक-पृथक पदों के लिए एक से अधिक फार्म भरा जा सकता है।
  8. आपके द्वारा भरे गये आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार आवेदन की अंतिम तिथि तक किया जा सकता है। फार्म में सुधार करने के लिए आपके पंजीकृत ईमेल में भेजी गयी मेल कॉपी में EDIT RESPONSE बटन पर क्लिक पर त्रुटि सुधार (FORM CORRECTION) कार्य किया जा सकता है।
  9. एक पद के लिए एक ही आवेदन फार्म भरे एक से अधिक फार्म न भरे।
  10. सभी प्रविष्टियाँ अंग्रेजी वर्णमाला में करें, हिन्दी में फार्म भरने पर आवेदन अमान्य किया जावेगा। 
  11. पात्र / अपात्र सूची, दावा आपत्ति सूची एवं दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी आमंत्रण सूची जिले की वेबसाईट पर प्रकाशन किया जावेगा पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी, भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जिले की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें।

नोट : अधिक जानकारी के लिए आप Official PDF को डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Google From Link (Apply Link) Click hare
PDF DownloadClick hare
Latest UpdatesClick hare
Whatsapp Group LinkClick hare

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

3 thoughts on “CG Teacher Bharti : Apply Online Total 148 Post”

Leave a Comment