CG Jobs 2024 Surajpur District Vacancy

By admin

Published on:

सूरजपुर जिला में भिन्न – भिन्न पदों पर निकली भर्ती Apply Online Form

भर्ती का नाम : योग/खेल शिक्षक / प्रशिक्षक भर्ती हेतु

विवरण : पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालीन योग,खेल शिक्षक,प्रशिक्षक की भर्ती हेतु सूचना

संस्था का नाम : कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा (प्रारंभिक) जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़)

प्रारंभ तिथिअंतिम तिथि
17/10/202428/10/2024
Surajpur District Vacancy

Surajpur District Vacancy Short information

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छ०ग० का क्रमांक / 2253 / समग्र शिक्षा / पीएम श्री योजना / 2024-25 रायपुर दिनांक 27/08/2024 के द्वारा पीएमश्री अंतर्गत चयनित विद्यालयों में योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के लिए निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय 10000.00 (दस हजार रूपये मात्र) प्रति माह की दर पर मार्च 2025 तक के लिये सेवाएं लिये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मानदेय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी।

Surajpur District Vacancy, Eligibility,

Surajpur District Vacancy

उपरोक्तानुसार योग / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के पद पर मार्च 2025 तक के लिए अस्थाई रूप से सेवायें लिया जाना है। इस हेतु दिनांक 28.10.2024 सायं 5:30 बजे तक कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक, जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, संयुक्त जिला कार्यालय, कलेक्टोरेट परिसर प्रथम तल, कक्ष क्रमांक 3 पिन कोड 497229 सूरजपुर जिला – सूरजपुर के पते पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है। भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक अहर्ताएं संबंधी विस्तृत जानकारी www.surajpur.nic.in में प्राप्त की जा सकती है।

Also Read : New Vacancy in Chhattisgarh Recruitment

Surajpur District Vacancy Application Fee

CategoryApplication Fee
General, EWS, OBCRs. 00/-
SC, ST, PWDRs. 00/-




Minimum educational and other qualifications

  • शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री (बी.पी.एड.) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री |
  • शारीरिक शिक्षा / योग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा ।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जायेगा ।
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है।
    • (शासन के नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों के आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।)
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।

Surajpur District Vacancy Terms and Conditions

  • आवेदक को प्रत्येक पीएमश्री स्कूल हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा ।
  • उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि मार्च 2025 तक के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी सत्र के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को निरंतर/नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।
  • अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितिकरण हेतु न्यायायल में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा।
  • चयनित उम्मीदवार को उक्त अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लघंन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी ।
  • आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।

Surajpur District Vacancy Selection Process

  • निर्धारित न्युनतम योग्यता स्नातक (बी०पी०एड०) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक का 80 प्रतिशत ।
  • संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव एक वर्ष का 03 अंक एवं अधिकतम 15 अंक | ( BEO/DEO से प्रमाणित प्रति ही मान्य)
  • राष्ट्रीय / राज्य स्तरीय शारीरिक खेल / योग प्रमाण पत्रों पर अधिकतम 5 अंक ।
  • आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 27.10.2024 के पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट एवं चयन सूची बिन्दु 1, 2 एवं 3 के आधार पर तैयार की जायेगी।
  • मेरिट के आधार पर प्रत्येक पीएम श्री विद्यालयों हेतु विज्ञापित पद के विरुद्ध अधिकतम 3 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जायेगा ।
  • स्कूलवार आवेदन अनुसार दस्तावेजी सत्यापन में सही पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयनित पीएम श्री स्कूल जिसके लिये अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।

Surajpur District Vacancy Application Submission Process

  • भर्ती एवं पात्रता की शर्तें एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं योग्य इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केन्द्र NIC सूरजपुर की वेबसाईट www.surajpur.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन पत्र निर्धारित संलग्न आवेदन को भरकर निर्धारित पता पर पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें कार्यालय में सीधे तौर पर आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा।
  • आवेदन हेतु अंतिम तिथि 27/10/2024 को सायं 5:30 के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगें ।
  • पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर स्व-प्रमाणित चस्पा करें।
    • शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.पी.एड. / अनुभव
      संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य) को स्व-प्रमाणित कर संलग्न करेंगे।
  • छ.ग. का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न करें।
  • संलग्न प्रमाण पत्रों को आवेदन पत्र में उल्लेखित क्रम में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
  • अपूर्ण आवेदन / निर्धारित प्रारुप में गलत जानकारी को अस्वीकृत माना जायेगा ।

Interested Candidate Can Read the Full Notification And important Link hare

PDF DownloadClick hare
Latest UpdatesClick hare
Whatsapp Group LinkClick hare

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “CG Jobs 2024 Surajpur District Vacancy”

Leave a Comment