CG Eklavya Adarsh Avashiy Vidyalay Admission Form

By admin

Published on:

CG Eklavya Adarsh Avashiy Vidyalay Admission Form Step by Step

भर्ती का नाम : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु

संस्था : कार्यालय कलेक्टर, जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ़)

विवरण : जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ़)-जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा की सूचना |

Join WhatsApp

Join Now
प्रारंभ तिथिअंतिम तिथि
11/11/202410/12/2024

CG Eklavya Admission 2024 :

भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली अंतर्गत गठित राष्ट्रिय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा प्रवर्तित एवं छ.ग. राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा / ओरछा (छोटेडोंगर) में शिक्षण सत्र 2025-26 में कक्षा 6वीं में प्रवेश दिया जाना हैं ।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा नियमावली एवं प्रवेश नीति 2025-26 का अवलोकन तथा प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in पर किया जा सकता है ।

Also Read : छत्तीसगढ़ के कांकेर में शिक्षक सीधी भर्ती 148 पदों पर

CG Eklavya Admission Important Dates

क्र.विवरणतिथि
1वेबसाइट पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध करने की संभावित तिथि11.11.2024 से
2ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि10.12.2024 तक
3ऑनलाइन भरे गए फॉर्म में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि11 से 19 दिसंबर 2024 तक (रात्रि 11:59 बजे तक)
4प्रवेश परीक्षा की तिथिदिनांक 19.01.2025, दिन-रविवार को प्रातः 10:00 से 12:00 बजे अपराह्न तक (02 घण्टे)

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाएं:

क्रमांकविवरण
1नि:शुल्क मेस सुविधा
2पोषक आहार
3शाला गणवेश (टी शर्ट, शर्ट्स एवं ब्लेजर, पी.टी.शूज, जूता, मोजा, टाई, बेल्ट, ट्रैक सूट)
4स्कूल बैग
5डेली यूज आइटम्स (अंडर वियर, बनियान, टॉवल, टूथपेस्ट पोस्ट, नारियल तेल एवं साबुन (स्नान / कपड़ा धोने))
6स्वच्छता प्रबंधन हेतु (मॉनेटरी नेपकिन)
7पाठ्य पुस्तक / कापियां एवं लेखन सामग्री
8यात्रा व्यय (घर से स्कूल आने जाने)
9यात्रा व्यय (विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों के बाहर जाने पर दैनिक भत्ता)
10चिकित्सा व्यय

CG Eklavya Admission Eligibility Criteria

1. प्रवेश हेतु अर्हता (Admission Eligibility):

  • कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष और अधिकतम आयु 13 वर्ष होनी चाहिए, जो कि 31 मार्च के अनुसार होगी।
  • टीप: 01 अप्रैल को जन्मे विद्यार्थियों को भी विचार किया जाएगा।

2. कक्षा में शिक्षक और विद्यार्थियों की संख्या:

  • कक्षा 6वीं में प्रत्येक कक्षा के लिए 02 शिक्षक होंगे।
  • प्रत्येक कक्षा में 30 विद्यार्थी प्रवेशित होंगे।
  • प्रवेश के लिए विद्यालय के प्राचार्य सक्षम प्राधिकारी होंगे।

3. कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पात्रता के सामान्य मापदंड:

  1. विद्यार्थी की आयु 31 मार्च/01 अप्रैल 2025 को 10 से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  2. प्रवेश के समय विद्यार्थी ने कक्षा 5वीं (औपचारिक/अनौपचारिक) उत्तीर्ण किया हो।
  3. विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी हो।
  4. विद्यार्थी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित जनजातीय वर्ग/समुदाय का सदस्य हो।
  5. विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्काषित न किया गया हो।
  • टीप: दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा में अधिकतम 02 वर्ष की छूट रहेगी।

CG Eklavya Admission Exam Date

प्रवेश परीक्षा की तिथि – 18.01.2025 दिन- रविवार को प्रातः 10:00 से 12:00 बजे अपरान्ह तक ( 02 घण्टे ) होगी।

CG Eklavya Admission Syllabus

परीक्षा का प्रकारमानसिक क्षमता विकासअंकगणितभाषा (हिन्दी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषा)कुल प्रश्नों की संख्याअंक
प्रश्नों की संख्या502525100100
टीपदिव्यांग छात्रों के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

नोट : अधिक जानकारी के लिए आप Official PDF को डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

PDF DownloadClick hare
Latest UpdatesClick hare
Whatsapp Group LinkClick hare

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment