Balod Job Vacancy 2024 : Recruitment for therapist posts

By admin

Published on:

भर्ती का नाम : थैरेपिस्ट के पद पर अस्थायी नियुक्ति हेतु विज्ञापन

विवरण : भारत सरकार की महत्व योजना समावेशी शिक्षा अंतर्गत प्रारम्भिक स्तर पर विकासखंड स्रोत केंद्र-बलोद में थैरेपिस्ट के पद पर अस्थायी नियुक्ति हेतु विज्ञापन |

प्रारंभ तिथि अंतिम तिथि
04/10/2024 14/10/2024

 

विज्ञापन

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ०ग० रायपुर का पत्र क्रमांक / 805 / एस. एस. /24/58 (23) / प्रार. / 2024 रायपुर दिनांक 10/06/2024 के अनुसार संसाधन स्त्रोत केन्द्र बालोद में दिव्यांग बच्चों की शारीरिक बाधाओं को दूर करने हेतु थैरेपिस्ट की अस्थायी नियुक्ति किया जाना है। भर्ती एवं पात्रता की शर्तें एवं आवश्यक शैक्षणिक आर्हताएं संबंधी विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है, जिसे वेबसाइट www.balod.gov.in में प्राप्त की जा सकती हैं।

भर्ती हेतु रिक्त पद का विवरण

क. पद नाम पदों की संख्या
1. थैरेपिस्ट 01 (अनारक्षित)

न्यूनतम योग्यता

1. फिजियो थैरेपिस्ट पद हेतु :   

   • शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बेचलर ऑफ फिजियो थैरेपी डिग्री कोर्स ।
   • छ०ग० फिजियो थैरेपी परिषद् में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

2. स्पीच थैरेपी पद हेतु :

  • शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बी.ए.एस.एल.पी. डिग्री कोर्स ।
  • भारतीय पुर्नवास परिषद (RCI) में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है ।

नियम एवं शर्ते 

1. स्थानीय निवासी को प्राथमिकता ।
2. उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर विशुद्ध रूप से अस्थाई एवं निर्धारित अवधि के लिए रखा जायेगा। अतः आवेदक कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं करेगा ।
3. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से नियुक्त उम्मीदवार मानेदय वृद्वि और नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा ।
4. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी | 
5. आरक्षण / आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।
6. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के तुरंत ही निर्धारित अवधि में कर्तव्य में शामिल होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी, और अलग से आवेदक को औपचारिकं सूचना नहीं दी जावेगी ।
7. प्रतीक्षा सूची अनुमोदन तिथि से 1 वर्ष तक वैध रहेगा ।

चयन प्रक्रिया

1. निर्धारित न्यूनतम योग्यता के मेरिट के आधार पर ।
2. साक्षात्कार 15 अंक

कार्यानुभव

1 वर्ष – 5 अंक, 2 वर्ष – 10 अंक, 3 वर्ष – 15 अंक, 4 या 4 से अधिक वर्ष-20 अंक 

मानदेय

1. इस पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रू.20000/- (अक्षरी बीस हजार रूपये मात्र) प्रति माह दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।

आवेदन जमा करने की प्रक्रिया

1. आवेदन निर्धारित प्रारूप में ए-4 साईज पेपर में किया जावे तथा पासपोर्ट कलर फोटो चस्पा कर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। समग्र शिक्षा जिला कार्यालय डाक में विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा, जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा ।
2. आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदित पद का नाम उल्लेख करना अनिवार्य होगा ।
3. आवेदन पत्र जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बालोद कलेक्ट्रेट कक्ष कं. – 68 जिला- बालोद (छ0ग0) के नाम से पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किया जावें । निर्धारित अंतिम तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा |

Interested Candidate Can Read the Full Notification And important Link hare

PDF Download Click hare
Latest Updates Click hare
Whatsapp Group Link Click hare

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment