Balrampur Job Vacancy 2024
भर्ती का नाम : ITI प्रवक्ता भर्ती
संस्था : कार्यालय नोडल अधिकारी, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०)
विवरण : शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) के नोडल क्षेत्रान्तर्गत् निम्नांकित शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) पद हेतु निम्नानुसार व्यवसाय में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
प्रारंभ तिथि | अंतिम तिथि |
24/10/2024 | 25/11/2024 |
विज्ञापन
शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) के नोडल क्षेत्रान्तर्गत् निम्नांकित शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) पद हेतु निम्नानुसार व्यवसाय में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। योग्य एवं निर्धारित अर्हताएँ रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), ग्राम + पोस्ट – करजी, Near NH-343, थाना + तहसील – राजपुर, जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) पिनकोड – 497118 में निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनाँक 14/11/2024 सायं 05:00 बजे तक जमा कर सकते हैं या https://balrampur.gov.in के वेबसाईट से डाऊनलोड कर सकते हैं
भर्ती हेतु रिक्त पद का विवरण
मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु प्रेस विज्ञप्ति
नोडल जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) के अंतर्गत् संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु सत्र 2024-25 के लिए व्यवसाय कम्प्यूटर ऑपरेटर एन्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट – 02 तथा फीटर – 01 के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों [ कार्यरत् नियमित प्रशिक्षण अधिकारी / संविदा (प्रशिक्षण अधिकारी) / मेहमान प्रवक्ता (प्रशिक्षण अधिकारी ) ] को छोड़कर शेष रिक्त पद } के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिये आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनाँक 14/11/2024 सायं 05:00 बजे तक इच्छुक आवेदक आवेदन कार्यालय नोडल अधिकारी, शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), ग्राम-करजी, नियर एनएच-343, वि०ख०+ थाना+ तह0 – राजपुर, जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0), पिनकोड – 497118 के नाम स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विज्ञप्ति की विस्तृत जानकारी कार्यालय शास० औप्रसं० राजपुर (अजजा), ग्राम-करजी, नियर एनएच-343 वि०ख० + थाना + तह० – राजपुर, जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) से प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे ।
- निर्धारित तिथि उपरान्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
विज्ञापन
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षण पक्ष, इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-04, प्रथम तल, अटल नगर, नवा रायपुर (छ0ग0) द्वारा जारी मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों के अनुसरण में जिला – बलरामपुर-रामानुजगंज (छ0ग0) में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत नियमित प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद के विरूद्ध विभिन्न व्यवसायों / विषयों के लिए प्रशिक्षण सत्र 2024-25 में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न करने हेतु मेहमान प्रवक्ता गेस्ट लेक्चरर हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में इच्छुक आवेदक, आवेदन दिनाँक 14/11 / 2024 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय नोडल अधिकारी, शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), ग्राम-करजी, नियर वि०ख0+थाना+तह0—राजपुर, जिला- बलरामपुर-रामानुजगंज
(छ0ग0),
एनएच – 343, पिनकोड – 497118 के नाम स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। पदों की जानकारी, शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ एवं निर्धारित मापदंड निम्नानुसार है:-
नियम एवं शर्ते
- मेहमान प्रवक्ताओं का आमंत्रण:
- पदों की स्वीकृति मिलने पर ही मेहमान प्रवक्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। शासन द्वारा स्वीकृत पद समाप्त होने पर आमंत्रण स्वमेव समाप्त माना जाएगा।
- प्राथमिकता:
- सीआईटीएस/सीटीआई उत्तीर्ण आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- व्यवसाय का उल्लेख:
- आवेदकों द्वारा जिस व्यवसाय से सीआईटीएस/सीटीआई उत्तीर्ण किया गया है, उसका नाम स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य है।
- लिफाफे के ऊपर व्यवसाय/विषय, विज्ञापन क्रमांक और दिनांक अंकित करना आवश्यक है।
- नियुक्ति की स्थिति:
- यदि आमंत्रित मेहमान प्रवक्ता के संस्थान में शासन द्वारा संबंधित व्यवसाय/विषय के नियमित/स्थानांतरित/संविदा प्रशिक्षण अधिकारी की नियुक्ति की जाती है, तो आमंत्रण स्वमेव समाप्त माना जाएगा।
- आवेदन प्रक्रिया:
- आवेदन करने से पूर्व नियम और निर्देशों का भली-भाँति अवलोकन करें।
- अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जाएंगे, और इस संबंध में आवेदक को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी जाएगी।
नोट : अधिक जानकारी के लिए आप PDF को डाउनलोड करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
Interested Candidate Can Read the Full Notification And important Link hare
PDF Download | Click hare |
Latest Updates | Click hare |
Whatsapp Group Link | Click hare |
1 thought on “CG Government Job : Balrampur Job Vacancy 2024”